Home / अभिनव राजस्थान / हमारे उम्मीदवारों के पास क्या साधन होंगे ? प्रचार का क्या तरीका होगा ?

हमारे उम्मीदवारों के पास क्या साधन होंगे ? प्रचार का क्या तरीका होगा ?

हमारे उम्मीदवारों के पास क्या साधन होंगे ? प्रचार का क्या तरीका होगा ? एक गाड़ी, चार पांच साथियों का समूह साथ में और पांच का ऑफिस में, घर घर दूकान दुकान जाकर और मोबाइल से अपनी योजनाओं को लोगों तक लिखित में और ज़ुबानी पहुँचाना.
बस.
न कोई रैली, न कोई बड़ी सभा. केवल छोटी हथाईयां और पैदल मनुहार मार्च.
हाँ, कोई घर या दूकान न बचे, जहां हम चुनाव के दिन से पहले न पहुंचें.
लेकिन हमें ‘राजनीति’ वालों से कोई ‘मुकाबला’ नहीं करना है, कर भी नहीं पाएंगे. हमें अपने रास्ते पर चलना है.
(अभी कई क्षेत्र बचे हैं और हम धीरे धीरे योजना से वहां पहुँच रहे हैं.पर यह सुखद है कि हमारी बात हमसे पहले पहुँच चुकी है !)

बाकी जनता जनार्दन को तय करना है.
जो निर्णय होगा, स्वीकार्य.
लेकिन हम रास्ते से नहीं भटकेंगे.

अभिनव राजस्थान पार्टी,
सादगी और समर्पण से लबरेज.
लोकनीति और लोकतंत्र के लिए.

About Dr.Ashok Choudhary

नाम : डॉ. अशोक चौधरी पता : सी-14, गाँधी नगर, मेडता सिटी , जिला – नागौर (राजस्थान) फोन नम्बर : +91-94141-18995 ईमेल : ashokakeli@gmail.com

यह भी जांचें

Booklet for Abhinav Rajasthan 2018

2 comments

  1. HAM APKE SATH H YE APKA NIRNAYA SAHI H ISME HAME SAPHALTA JARUR MILEGE.

    JAI HIND , JAI RAJASTHAN

  2. Rahul prasad pateer

    Good lukh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *